होम / उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो जाने के बाद यूपी पुलिस इनके गुर्गों पर नकेल कस रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस ने आज यानि गुरुवार को अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। बता दें, समद उर्फ़ सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित है सद्दाम

बता दें,अशरफ के साले सद्दाम पर उमेश पाल की हत्या से पहले बरेली जेल में बंद अशरफ और अन्य शूटरों के बीच मुलाकात कराने का आरोप था। फरवरी में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था। कुछ दिन पहले सद्दाम की दुबई में फोटो वायरल हुई थी और एसटीएफ उस पर नजर रख रही थी।

प्रेमिका से मिलने जा रहा था सद्दाम

बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम अंडरग्रॉउंड हो गया था। पुलिस के अनुसार, सद्दाम पुलिस के पकड़ में आने से बचने के लिए कर्णाटक ,मुंबई और दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, सद्दाम अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था तभी यूपी एटीएस ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया ।

also read ; प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में ली राहत की अंतिम सांस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox