होम / Union Minister Of State For External Affairs : वोट सही व्यक्ति को मिलता है तभी देश और समाज प्रशस्त होता है : केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

Union Minister Of State For External Affairs : वोट सही व्यक्ति को मिलता है तभी देश और समाज प्रशस्त होता है : केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

• LAST UPDATED : April 13, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Union Minister Of State For External Affairs मीनाक्षी लेखी ने कहा कि (Right Person Gets Vote, Country Will Prosper) जब सही वोट सही जगह और सही व्यक्ति को मिलता है तभी देश भी प्रशस्त होता है और समाज भी। उन्होंने यह बात आज तालकटोरा स्टेडियम में संस्कृति मंत्रालय एवम मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ की ओर से हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में कही।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ से जुड़े लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर संतो को सम्मानित किया गया और 9 कन्याओं के पैर धो कर का पूजन भी किया गया।

मंदिरों में चल रहा है कोचिंग सेंटर

Union Minister Of State For External Affairs

इस मौके पर लेखी ने कहा कि आज यह सुनकर अच्छा लगता है कि मंदिरों में कोचिंग सेंटर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब समाज बदल रहा है तो हमे भी बदलना चाहिए और अब मंदिरों में डायलिसिस सेंटर भी चलने चाहिए। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मै संस्कृति मंत्रालय देखती हूं और मुझे नही लगता कि भारत की संस्कृति को मंदिरों से अलग किया जा सकता है और अगर अलग करते हैं तो भारत की संस्कृति बचेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल के बाद देश उबरा है उसमें आप सभी (जनता) का सहयोग है।

देश मे छह हजार से ज्यादा है आचार्य  (Union Minister Of State For External Affairs)

Union Minister Of State For External Affairs

कार्यक्रम के मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह ने कहा कि देश मे छह हजार से ज्यादा आचार्य है जिन्होंने चार साल तक कड़ी मेहनत कर डिग्री हासिल की और संस्कृत पढ़ाते हैं। मैं केंद्र और दिल्ली सरकार समेत सभी राज्यों से मांग करता हूं कि वह इनकी डिग्री को मान्यता दे और इन्हें भी सरकारी नौकरी दे।

सिंह ने महामंडेलश्वर स्वामी राघवानंद, महामंडेलश्वर महंत नवल किशोर दास, महामंडेलश्वर विद्यागिरी, महामंडेलश्वर कंचन गिरी, महंत धीरेंद्र पूरी, महंत भोला गिरी, महंत दीनबंधु दास, स्वामी विवेक सिंह आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। (Union Minister Of State For External Affairs)

Also Read : Manish Sisodia : अब मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षा मंत्री को पत्र लिख स्कूल देखने को किया आमंत्रित

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

तालकटोरा स्टेडियम, तालकटोरा स्टेडियम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox