इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Union Minister Of State For External Affairs मीनाक्षी लेखी ने कहा कि (Right Person Gets Vote, Country Will Prosper) जब सही वोट सही जगह और सही व्यक्ति को मिलता है तभी देश भी प्रशस्त होता है और समाज भी। उन्होंने यह बात आज तालकटोरा स्टेडियम में संस्कृति मंत्रालय एवम मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ की ओर से हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में कही।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ से जुड़े लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर संतो को सम्मानित किया गया और 9 कन्याओं के पैर धो कर का पूजन भी किया गया।
इस मौके पर लेखी ने कहा कि आज यह सुनकर अच्छा लगता है कि मंदिरों में कोचिंग सेंटर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब समाज बदल रहा है तो हमे भी बदलना चाहिए और अब मंदिरों में डायलिसिस सेंटर भी चलने चाहिए। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मै संस्कृति मंत्रालय देखती हूं और मुझे नही लगता कि भारत की संस्कृति को मंदिरों से अलग किया जा सकता है और अगर अलग करते हैं तो भारत की संस्कृति बचेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल के बाद देश उबरा है उसमें आप सभी (जनता) का सहयोग है।
कार्यक्रम के मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह ने कहा कि देश मे छह हजार से ज्यादा आचार्य है जिन्होंने चार साल तक कड़ी मेहनत कर डिग्री हासिल की और संस्कृत पढ़ाते हैं। मैं केंद्र और दिल्ली सरकार समेत सभी राज्यों से मांग करता हूं कि वह इनकी डिग्री को मान्यता दे और इन्हें भी सरकारी नौकरी दे।
सिंह ने महामंडेलश्वर स्वामी राघवानंद, महामंडेलश्वर महंत नवल किशोर दास, महामंडेलश्वर विद्यागिरी, महामंडेलश्वर कंचन गिरी, महंत धीरेंद्र पूरी, महंत भोला गिरी, महंत दीनबंधु दास, स्वामी विवेक सिंह आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। (Union Minister Of State For External Affairs)
Also Read : Manish Sisodia : अब मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षा मंत्री को पत्र लिख स्कूल देखने को किया आमंत्रित
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
तालकटोरा स्टेडियम, तालकटोरा स्टेडियम