India News: दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Protest) जारी है. आपको बता दें कि पहलवान का प्रदर्शन बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan sharn singh) के खिलाफ है. पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. अब इन पहलवानों को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का सहयोग मिलने वाला है. पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि वह पहलवानों के आंदोलन को देशव्यापी बनाने का काम करेगा.
‘बृजभूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे’
आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के साथ देश के अलग अलग हिस्सों के कई वरिष्ठ नेता 7 मई यानी रविवार को जंतर मंतर पर पहुचेंगे और पहलवानों को समर्थन देंगे. एसकेएम का प्रतिनिधि-मण्डल दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय खेल मंत्री, गृह मंत्री समेत महत्वपूर्ण प्रशासनिक और राजनीतिक व्यक्तियों के पास जाएगा और बृज भूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे. वही एसकेयू ने जानकारी दी कि एसकेएम की ओर से 11 से 18 मई तक, भारत के सभी राज्यों में, राज्य राजधानियों, जिला मुख्यालय और तालुक मुख्यालय पर एक देशव्यापी आंदोलन आयोजित किया जाएगा.
Delhi: मनिष सिसोदिया के खिलाफ ED की तीसरी चार्जशीट पर होगी सुनवााई, आ सकता बड़ा अपडेट
इसके बाद तेज हुआ आंदोलन-
पहलवानों का धरना प्रदर्शन 23 अप्रैल से ही जारी है, लेकिन इस प्रदर्शन ने विकराल रूप तब पकड़ लिया जब दिल्ली पुल्स और पहलवानों के बीच आधी रात झड़प हुई. इसके बाद पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में शामिल बजरंग पुनिया ने देश के लोगों से अपील किया था कि वे दिल्ली आए और उनका सहयोग करें. इसके बाद बड़ी संख्या में किसान पहलवानों के समर्तन में उतरे.