Urine on female passenger in the train: फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। हालिया घटना सोमवार की है। दरअसल, महिला यात्री अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, कि इस दौरान देर रात महिला को अपने ऊपर पानी गिरने जैसा महसूस हुआ, जगी तो देखा कि एक शख्स पेशाब कर रहा है। महिला ने फौरन शोर मचाते हुए अपने पति को जगाया। कुछ ही मिनटोें बाद यात्रियों की भीड़ इक्कठी हो गई। सभी ने शख्स पकड़ लिया, कुछ यात्रियों ने पिटाई भी कर दी। जानकारी के बाद पता चला कि वह उस ट्रेन का टीटीई था, और शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद उसके पति और अन्य साथी यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। जिसके बाद जीआरपी ने आरोपी को लखनऊ के चारबाग रेलवे प्रशासन को सौंप दिया।
हाइलाइट्स:
यह भी पढ़े: Urination Incidence: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए, इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया अमृतसर निवासी राजेश पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं। तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दी। पत्नी ने शोर मचाया तो यात्री जुट गए और टीटी को पकड़ लिया। भीड़ ने टीटी की पिटाई कर दी। लोगों का कहना था कि उस वक्त टीटी नशे में धुत्त था। नवरत्न गौतम का कहना है कि राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि, ट्रेन के अलावा फ्लाइट में भी बीते 1-2 महीने में इस तरह की शर्मनाक घटना सामने आई थी। हाल ही में न्यूयार्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने पास बैठे यात्री पर पेशाब कर दिया। इसके बाद IGI एयरपोर्ट से यात्री को हिरासत में ले लिया गया था। वहीं इसी साल एयर इंडिया के विमान में न्यूयार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में भी ऐसा ही एक कांड हुआ था। जनवरी महीने में हुई इस घटना में अमेरिका में काम करने वाले भारतीय मूल के शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद उस गिरफ्तार कर उसे 4 महीने तक एयर इंडिया विमान में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।
और पढ़े: Air India Urination Case: आरोपी शंकर मिश्रा का कोर्ट में दावा, कहा- महिला ने खुद ही किया था पेशाब