India News(इंडिया न्यूज़),Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट में एक और नाम आज जुड़ने जा रहा है। बता दें, पीएम मोदी आज वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यानी वाराणसी और नई दिल्ली रूट पर एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। आज से गाड़ी संख्या 22416-22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद वाराणसी से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आसानी होगी। आज एक बाद से अब एक दिन में वाराणसी से दिल्ली आकर वापस भी लौट सकेंगे।
बता दें, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को लेकर सारी डिटेल सामने आ गई है। रेलवे की ओर से इस पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें ट्रेन के स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग की डिटेल शेयर की गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार,ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर रुकेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे नई दिल्ली से निकलकर शाम 11 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। यानी आप एक दिन में ही दिल्ली से वापस वराणसी लौट सकेंगे। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
ALSO READ : ‘पहले एक सेब लाओ, फिर PoK में तिरंगा फहराना …’ मंत्री के दावे पर अधीर रंजन चौधरी का तंज