होम / वसुधैव कुटुंबकम ने स्कूल में भेंट किए मेडिकल बेड व आॅक्सीजन कंसट्रेटर

वसुधैव कुटुंबकम ने स्कूल में भेंट किए मेडिकल बेड व आॅक्सीजन कंसट्रेटर

• LAST UPDATED : May 28, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (Vasudhaiv Kutumbakam news)। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 4/7 में वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ. गगनदीप चौहान व अजय शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए एक मेडिकल रूम तैयार किया गया है, जिसमें तीन मेडिकल बेड व एक आॅक्सीजन कंसट्रेटर लगाया गया है। गुरुग्राम में इस तरह का पहला सरकारी स्कूल तैयार हुआ है, जहां इस स्तर की मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। इसका उद्घाटन दो छोटी बच्चियों श्रेयादीप चौहान व राशिदीप चौहान द्वारा किया गया।

150 छात्राओं को दी गई मेडिकल किट व नोट बुक

इस अवसर पर 150 छात्राओं को मेडिकल किट व नोट बुक भी दी गई। प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधा सरकारी स्कूलों में देना एक अच्छा कार्य है। समाजसेवी अलीशा तोमर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की मेडिकल सुविधा अति आवश्यक है। जिसकी सभी सामाजिक संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। आज इसकी पहल वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान द्वारा की गई है। गुरुग्राम की सामाजिक संस्थाओं को कम से कम एक स्कूल जरूर गोद लेना चाहिए।

मानव सेवा के लिए उठाया है यह कदम

वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप चौहान ने कहा कि हमने मानव सेवा के लिए यह कदम उठाया है। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/ 7 गुडगांव का सबसे बड़ा स्कूल है। यहां मेडिकल बेड की अति आवश्यकता थी। संस्था सचिव अजय शर्मा ने कहा कि हमें अपने आसपास के सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गोद लेना चाहिए। अच्छी शिक्षा तो यहां बच्चों को मिल ही रही है।

उसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा भी देनी चाहिए। सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन करते हैं कि जिसके क्षेत्र में जो भी सरकारी स्कूल है। वह ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों को फायदा पहुंचाएं। संस्था के सह-संस्थापक सुकेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर दो मेडिकल बेड, आॅक्सीजन मशीन, स्ट्रीमर, मेडिकल किट में साबुन, सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड, ओआरएस, पेरासिटामोल, विटामिन सी वह 150 विद्यार्थियों को नोटबुक दी गई।

ये भी पढ़े : बदमाशों ने संगम विहार में एक व्यक्ति को चाकू मारकर की हत्या

ये भी पढ़े : दो नए फ्लाईओवर बनाकर रिंग रोड को बनाया जाएगा सिग्नल फ्री

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox