Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiविजय कुमार देव ने संभाला नए राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Vijay Kumar Dev new State Election Commissioner दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण कर ली। गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने राज निवास में आयोजित कार्यक्रम में विजय कुमार देव (Vijay Kumar Dev) शपथ दिलाई। पूर्व मुख्य सचिव ने एस के श्रीवास्तव की जगह ली है। उपराज्यपाल ने गुरुवार को ट्वीट किया कि राज निवास (Raj Niwas) में आयोजित एक समारोह में आईएएस (सेवानिवृत्त)विजय कुमार देव को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के नए निर्वाचन आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई।

2018 में दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त Vijay Kumar Dev new State Election Commissioner

Vijay Kumar Dev new State Election Commissioner
नए राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय कुमार देव
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि देव पदभार ग्रहण करने की तारीख से छह साल की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु तक इस पद पर रहेंगे। बता दें कि एस के श्रीवास्तव बुधवार को पद से सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद देव को पद पर नियुक्त किया गया। श्रीवास्तव हाल में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मार्च में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली में तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा को टाल दिया। विजय कुमार देव को गत नवंबर, 2018 में दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वह एक लंबे समय तक मुख्य सचिव के पद पर रहे।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular