India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली विधानसभा में नियम-कायदों के उल्लंघन को लेकर नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी दी है कि विधानसभा का अधिवेशन समाप्त होने के बावजूद उसका सत्रावसान नहीं किया जाता और विधानसभा का सत्र 24 घंटे जारी रहता है। एलजी को यदि कोई अध्यादेश जारी करना हो तो वह नहीं कर सकते।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे यह भी कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर ने संविधान बनाते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और समवर्ती सूची की अलग-अलग व्यवस्था की थी। इसका तात्पर्य है कि राज्य केवल उन्हीं विषयों पर चर्चा कर सकते हैं जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उनके अनुसार, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसकी कभी परवाह नहीं की। विधानसभा में गैरकानूनी और असैद्धांतिक रूप से ईवीएम लाकर उसका प्रदर्शन किया गया और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर बिना वजह संदेह उठाकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का मजाक उड़ाया गया।
also read ; राज्यसभा से निलंबन के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने बदला ट्विटर बायो, लिखा ‘निलंबित सांसद’