होम / Virat Kohli: कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में ’15 साल’ पूरे , जानिए कैसे बने कोहली “विराट”

Virat Kohli: कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में ’15 साल’ पूरे , जानिए कैसे बने कोहली “विराट”

• LAST UPDATED : August 18, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहले मैच में विराट ओपनिंग करते हुए महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, इसके बाद उन्होंने इन 15 सालों में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहले मैच में विराट ओपनिंग करते हुए महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, इसके बाद उन्होंने इन 15 सालों में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

उनके करियर से जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट जानिए

1.कोहली ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 गज की पिच के बीच कुल मिलाकर 510 किमी की दूरी तय की है।

2.कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर मैच खेले हैं और इसमें से 46 में शतक बनाए हैं. सिर्फ सचिन तेंदुलकर इस मामले में उनसे आगे हैं।

3. विराट कोहली 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

4.कोहली ने उन सभी 9 देशों में शतक ठोका है, जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है।

5.2018 में, फरवरी और अक्टूबर के बीच, कोहली ने 10 वनडे पारियों में करीब 1000 रन बनाए थे. यह किसी भी बल्लेबाज का वनडे की 10 पारियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
6. विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर वनडे में महज 52 गेंद में शतक ठोका था

7. 2013 में विराट कोहली पहली बार दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बने थे. 2018 में वो टेस्ट में नंबर एक बने. वो तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बने थे।

8. विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

9. 2018 में उन्हें देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

10. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी के बाद 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

कोहली का इंटरनेशनल करियर

2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने इस फॉर्मेट में 275 मैचों में 12898 रन बना लिए, जिसमें उनके नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक है। वनडे डेब्यू के 2 साल बाद यानी 2010 में उन्होंने टी20 में डेब्यू किया। 115 टी20 मैचों में उनके नाम 1 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी सहित कुल 4008 रन है। वहीं 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 29 सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी समेत कुल 8676 रन है।

इसे भी पढ़े:Delhi Accident: कार सवार ने माल वाहक को मारी टक्कर , व्यक्ति की मौके पर हो गई मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox