India News Delhi (इंडिया न्यूज़) Virat Kohli Century: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह को लेकर उठ रहे उथल-पुथल के बीच विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपने काम को नतीजे में पेश किया गया है। इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स कॉलेज के पूर्व कैप्टन कोहली ने नए सीज़न में भी रन मेकिंग की स्ट्रीमिंग जारी की है और इस सीज़न का पहला शतक भी जड़ दिया है।
ये भी पढ़े: Disease X: कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद नई महामारी का खतरा, जानिए Disease…
कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक लगाया, जबकि ये शतक उनके सीजन का पहला शतक है। साथ ही इस सीज़न में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बने।
बता दें, इस शतक के साथ कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। यह उनके टी-20 क्रिकेट क्रिकेटर का 9वां शतक है। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में शीर्ष शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ दिया है, 8 शतक जड़े हैं। टी-20 में सर्वाधिक शतक के मामले में क्रिस गेल (22) पहले और पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम (10) दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़े: CBI Raid: CBI ने किया बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़! कई जगह रेड-कई बच्चे…