Waqf Board Protest: दिल्ली सरकार के सचिवालय के सामने वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने आज गुरुवार को लंबित वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दे इस विरोध प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी भी जुटे है। इन प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों के इमामों और मुअज्जनों के लिए जल्द मानदेय जारी करने की मांग रखी है।
आपको बता दे वक्फ बोर्ड के कर्मचारी ने कहा, ”हमने अपने लंबित वेतन के लिए अपनी आवाज उठाई और मांग की कि उन्हें वेत तत्काल मिले। विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुआ। बाद में दिल्ली के राजस्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया।”
आपको बता दें कि इससे पहले 20 दिसंबर को इमामों ने मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही हाल ही में इमाम और मुअज्जिन ने भी दावा किया था कि उन्हें पांच महीने से अधिक वेतन नहीं मिला है।
ये भी पढ़े: रोहिणी कोर्ट का अहम फैसला, आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका हुई खारिज