होम / बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगाया गया वाटर कूलर

बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगाया गया वाटर कूलर

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। हरियाणा बिजली निगम के महरौली रोड पावर हाउस स्थित हरियाणा बिजली निगम की डिस्पेंसरी (हेल्थ सेंटर) में वाटर कूलर लगाया गया। समाजसेवी मदनलाल दुआ सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर एचवीपीएनएल हिसार द्वारा एक वाटर कूलर बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगाया गया। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के आॅगेर्नाइजर बनवारी लाल शर्मा के अनुसार विधिवत कार्यकारी अभियंता एचवीपीएनएल अनिल मलिक एवं बिजली निगम की डिस्पेंसरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्विनी कुमार कालरा द्वारा रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन करके संचालित किया गया।

मरीजों की परेशानी देखकर लगाया गया उपकरण

इस अवसर पर डोनर गुरुग्राम बिजली पेंशनर समाजसेवी मदनलाल दुआ ने बताया कि भीषण गर्मी में डिस्पेंसरी में आने वाले मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण काफी परेशान होना पड़ता था। मरीजों के इस परेशानी को देखकर यह उपकरण लगाया गया। ईश्वर की प्रेरणा एवं कृपा से उन्होंने यहां आने वाले मरीजों की सेवा के लिए वाटर कूलर लगाने का निश्चय कर लिया, जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन कर डिस्पेंसरी को समर्पित कर दिया। इससे रोजाना डिस्पेंसरी में आने वाले सैकड़ों मरीजों को लाभ होगा। आगंतुक सभी को प्रसाद भी वितरण किया गया।

गरीब बच्चों को डोनर दुआ किताबें भी देते है खरीद कर

डोनर दुआ ने बताया कि वह गरीब परिवार के बच्चों के पढ़ाई के लिए किताबें भी खरीद कर देते हैं। इस अवसर पर हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान राजन शर्मा, राजेंद्र सैनी, चंद्रपाल शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, महिपाल सिंह, सतीश मखना, डिस्पेंसरी के स्टाफ से रमेश कुमार, धर्मवीर, रविंद्र कुमार, राम, उषा देवी तथा बिजली निगमों से पारुल कुमार, सतवीर सिंह, चंद्रप्रकाश, सुनील कुमार, भारत भूषण, संजीव कुमार, मोहित कुमार, प्रेम राज जेई सब-स्टेशन तथा नरेश कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : सिगरेट के लिए 10 रुपये न देने से व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़े  : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 450 नए केस

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox