इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Water Coolers Installed In Govt Offices : जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में लोगों को शुद्ध पेयजल सुविधा देने के उद्देश्य से आरओ प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इंटरनेशनल कंपनी कोस्को ने अपने सीएसआर फंड से वाटर कूलर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। गुरुवार को इसकी शुरूआत लघु सचिवालय से कर दी गई। वहीं अन्य स्थानों के लिए वाटर कूलर्स से भरा ट्रक उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरुग्राम जिले के 15 सरकारी कार्यालयों ये आरओ प्यूरिफायर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। एक आरओ प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलर की क्षमता 200 लीटर प्रति घंटा है। इन वाटर कूलर को इंस्टॉल करने में कंपनी द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा इन वाटर कूलर के इंस्टॉल होने उपरांत कंपनी द्वारा 3 साल तक इसके रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला के सरकारी कार्यालयों में रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था इससे बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय में रोजाना 50 हजार से अधिक लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं। दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के चलते लोगों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत यह पहल की है।
उन्होंने बताया कि ये आरओ प्यूरिफायर युक्त आरओ वाटर कूलर 15 अलग-अलग स्थानों पर इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिनमें लघु सचिवालय, विकास सदन गुरुग्राम, सोहना, पटौदी व बादशाहपुर स्थित एसडीएम कार्यालय सहित सभी तहसीलों व उप-तहसीलें शामिल हैं। इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी व सीएसआर के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह उपस्थित रहे। (Water Coolers Installed In Govt Offices)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/