India News (इंडिया न्यूज़), Water Crisis In Delhi, दिल्ली: गर्मी आते ही दिल्ली में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। अब लोगों को पानी की समस्या झेलनी होगी। आपको बता दे दिल्ली के मायापुरी टैपिंग स्लाइस वाल्व और पोसंगीपुर स्थित मायापुरी मेन लाइन में लीकेज हो गई है। जिसके बाद नई दिल्ली के साथ साथ-साथ अन्य इलाकों में 2 दिनों तक पानी की किल्लत रहेगी। जिसके लिए दिल्ली जल बोर्ड शनिवार और रविवार को लाइन सही करानें का कार्य करेगी।
जल बोर्ड के अनुसार नई दिल्ली, केशोपुर, नसीरपुर, सीतापुरी, कालीमाता मंदिर, पंखा रोड, जनकपुरी, मायापुरी, सागरपुर, सदर बाजार, झरेड़ा, शंकर विहार, महिपालपुर, आरकेपुरम, मोती बाग, नानक पुरा, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, वेस्टेंड कॉलोनी, आनंद निकेतन, एम्स, सफदरजंग अस्पताल, सफदरजंग एन्क्लेव, कटवारिया सराय, किशन गढ़, मुनिरका, जेएनयू, महरौली, आईआईटी, ग्रीन पार्क, डियर पार्क आदि इलाकों में शनिवार व रविवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
ये भी पढ़े: कई घंटों की प्लानिंग के बाद ताजपुरिया की हुई हत्या, हमलावरों ने खोलीं सभी परते