Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiWater Crisis In Delhi: दिल्लीवासियों के लिए बढ़ी परेशानी, 2 दिन इन...
Water Crisis In Delhi:

Water Crisis In Delhi: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने दिल्लीवासियों को एक जरूरी सूचना जारी की है। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र से जुड़े इलाकों में दो दिन (बृहस्पतिवार और शुक्रवार) को पानी नहीं आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड इस संयंत्र में कच्चे पानी की आपूर्ति करने वाली नई पाइप लाइनों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। जिस कारण संयंत्र दो दिन बंद रहेगा।

इन इलाकों में नहीं होगी जल आपूर्ति
जल बोर्ड के अनुसार हैदरपुर संयंत्र बंद होने की वजह से पंजाबी बाग, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, विकास पुरी, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, पीतमपुरा, वजीरपुर, वजीरपुर, राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर, रमेश नगर, ख्याला, मोती नगर तिहाड़ गांव,गुरु नानक नगर,हरी नगर,विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार,केशवपुरम, अशोक विहार, सावन पार्क, सत्यवती कालोनी, शक्ति नगर, त्रिनगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार पानी नहीं आएगा।
ये इलाके भी शामिल 
वहीं हर्ष विहार, पीतमपुरा, मीरा बाग, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी, रानी बाग, ओंकार नगर, जय माता मार्केट, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहट एन्क्लेव, लोक विहार, चंदरलोक,राजा पार्क, श्रीनगर, रामपुरा गांव, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, रामपुरा, नीमड़ी कालोनी, भारत नगर, सहीपुर गांव, शालामार गांव, अंबेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), दीपाली एन्क्लेव,  ज्वाला हेड़ी, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, शक्ति विहार, पश्चिम पुरी, आदि इलाकों में भी पानी नहीं आएगा।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular