India News(इंडिया न्यूज़)Water Crisis In Delhi: अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार हैदरपुर फेज-1, हैदरपुर फेज-2 , बवाना , नांगलोई समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि नॉर्थ, नॉर्थवेस्ट, वेस्ट और साउथ दिल्ली में पीने वाले पानी की सप्लाई दो दिनों तक प्रभावित रहेगी। इसके अलावा कैन्टोन्मेंट इलाके में भी दो दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इसके साथ ही बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वो विवेकपूर्ण तरीके से पानी का इस्तेमाल करें।
जानकारी के अनुसार, जिन इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें हैदरपुर फेज-1, हैदरपुर फेज-2 , बवाना , नांगलोई आदि शामिल हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि पानी को स्टोर कर रखें। इस दौरान अगर पानी की जरूरत होती है तो टैंकर के लिए 1916/23527679/23634469 पर कॉल कर वाटर टैंकर मंगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:IIT Delhi News: IIT दिल्ली हुआ शर्मसार, डीयू से आई छात्रा का सफाईकर्मी ने बनाया वीडियो