होम / दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार द्वारा हरियाणा से माँगा जा रहा है पानी

दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार द्वारा हरियाणा से माँगा जा रहा है पानी

• LAST UPDATED : May 4, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में भीषण गर्मी चलते अब पानी का संकट भी गहराने लगा है। दरअसल, यमुना नदी के बहते पानी के प्रवाह में भारी कमी आई है जिसके कारण वजीराबाद में जल स्तर बहुत रफ्तार से कम होता दिखाई दे रहा है। एसे में राजधानी जल बोर्ड ने हरियाणा सिचाई विभाग को एक पत्र लिखकर पानी छोड़ने की अपील कर दी है ताकि वजीराबाद में कम हुए जल स्तर को बढ़ाकर इस संकट से निपटा जा सके। इससे पहले बीते अप्रैल में भी जल बोर्ड ने एक ऐसा ही पत्र हरियाणा को लिखकर पानी छोड़ने की मांग की थी।

यमुना में बहने वाले जल कर स्तर 672.6 फीट ही रह गया

जल विभाग ने पत्र में कहा है कि वजीराबाद में यमुना में बहने वाले जल कर स्तर 672.6 फीट ही रह गया है। यह सार्वजिनक जल स्तर 674.5 फीट से 2 फीट नीचे है। इस पत्र में जल बोर्ड ने कहा, हरियाणा से नदी का जल राजधानी लाने वाले सीएलसी (कैरीड लाइनेड चैनल) और डीएसबी (दिल्ली सब-ब्रांच) में भी उपर नीचे हो रहा है। सीएलसी में नॉरमल 683 क्यूसेक के मुकाबले 563 क्यूसेक जल है। इससे पानी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

Water scarcity in many areas of Delhi

राजधानी के अधिशेष जल बोर्ड ने हरियाणा से अतिरिक्त 150 क्यूसेक वॉटर छोड़ने की अपील की है, जिसकी मदद से जल संकट से निपटा जा सके। इतना ही नहीं राजधानी जल बोर्ड ने यह मांग की है कि मानसून तक अतिरिक्त पानी को छोड़ दिया जाए। जब तक यमुना में वर्षा के चलते अतिरिक्त जल न आने लगे।

पानी का संकट पिछले महीने भी हुआ था

Water scarcity in many areas of Delhi

राजधानी जल बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार गर्मी से नदी का जलस्तर घट घटता जा रहा है। वे कहते है कि मंगलवार तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सामान्य स्तर पर काम करने में जुटा हुआ है, लेकिन नदी के भीतर जल की कमी होने के कारण इन पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है। दिल्ली में यह पानी का संकट पिछले महीने भी हुआ था, उस समय यमुना के जल में अमोनिया का स्तर भी बढ़ गया था, ऐसे में राजधानी जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स ने काम करना बंद कर दिया था।

नलकूपों के जरिए से आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास

अधिकारी बताता है कि गर्मी में मांग बढ़ने के चलते शहर के कुछ हिस्सों में पानी की भारी कमी की शिकायतें आ रही हैं। सर्दियों और गर्मियों के अर्ध में मांग में अंतर लगभग 20% होने का अनुमान लगाए है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में पानी का स्तर बना हुआ है और हम हरियाणा पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी जल बोर्ड नलकूपों के जरिए से आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, जो तापमान के बढ़ने पर मांग को पूरा करने में भी विफल रहता है।

दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत

पानी के स्तर को देखने हुए एक अन्य अधिकारी बताता है कि वजीराबाद तालाब में निम्न स्तर और कैरियर-लाइन चैनल में कम प्रवाह ने चंद्रवाल, वजीराबाद, नांगलोई और द्वारका समेत बहुत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में संचालन क्षमता कम हुई है।

ये भी पढ़े : हैदराबाद में हुई स्टडी की बड़ी ख़बर, अब हवा के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox