इंडिया न्यूज, New delhi news : शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली शिवसेना द्वारा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाए। नवीन शाहदरा के तिकोना पार्क में दिल्ली शिवसेना प्रमुख मंगतराम मुंडे, अर्जुन जैन, केशव उपाध्याय, दीपक पवार, संजय पंडित व अन्य शिवसैनिकों ने पौधारोपण किया।
इस मौके पर मंगतराम मुंडे ने कहा कि आज पूरा विश्व बढ़ती जा रही गर्मी और प्रदूषण की मार झेलने पर विवश है। लेकिन इसमें प्रकति का कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रकति का संतुलन आज इंसान ने अपनी गैर जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बिगाड कर रख दिया है। मुंडे ने कहा कि अभी भी समय में हम धरती पर पेड पौधे लगाकर इस बिगड़ते पर्यावरण में सुधार ला सकते हैं।
Also Read : ‘अग्रहरि फाउंडेशन एक नई पहल’ की ओर से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चलाया गया पौधरोपण अभियान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube