Delhi weather news:दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को शाम अचानक से मौसम ने मिजाज बदल ली। जिसके बाद राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली।साउथ दिल्ली के खान मार्केट और गोविन्दपुरी में बारिश काफी तेज रही। दरअसल, 2-3 दिनों से राजधानी समेत दिल्ली एनसीआर में तापमान काफी गर्म था, लोगों को चिलचिलाती हुई धूप का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज शाम को दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली समेत एनसीआर के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की हुई है।
मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
बता दें कि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। विभाग ने 30 और 31 मार्च को तेज बरसात का अनुमान जताया था। लेकिन 29 मार्च की शाम से ही बारिश शुरू हो गई। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके चलते तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही विभाग की ओर से बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था। IMD के अनुमान के बाद बुधवार की शाम को बारिश शुरू हो गई है।