India News (इंडिया न्यूज) : आखिरकार वो दिन और लम्हा आ गया है। जब भारत, G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। आज यानी शनिवार को सम्मलेन के पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एक साथ बैठे और वैश्विक मसलों पर मंथन किया। वहीं, जी-20 बैठक से पहले दिल्ली में हुई झमाझम बारिश देखने को मिला। झमाझम बारिश से राजधानी दिल्ली का मौसम काफी सुहाना नजर आया। लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया। मालूम हो, इससे पहले बीते शुक्रवार को भी छिटपुट बारिश देखने को मिली थी।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिन यानि आज और कल दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें, दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक हो रही है। ऐसे में बैठक के दोनों दिन बारिश के आसार सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले है। तापमान पर बात करे तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
also read ; जी20 शिखर सम्मेलन से इतर आज चार द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी ; सूत्र