Weather Update: राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी के बीच परेशान हो रहे लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है क्योंकि दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल मौसम विभाग में अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
आपको बता दे इस समय देश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है। जिसमें मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के याथ आपको बता दे कि एक दिन पहले शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने से दिल्लीवालों को उमस से काफी राहत मिली थी और इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के बाद रविवार को भी सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना जताई है, जबकि सोमवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार बताए है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून ट्रफ के मध्य भारत में पहुंचने की वजह से मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ेंगी और धूप निकलने से उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।
‘वायु प्रदूषण’ से राहत जारी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 86 दर्ज हुआ है। वहीं नोएडा में 81 और गुरुग्राम में 75 रिकॉर्ड हुआ है। आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
ये भी पढ़े: सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की मुलाकात, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं