Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में रोजाना सर्दी बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता कि सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 32.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया। यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रिज में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री, लोधी रोड में 17.6 डिग्री, आया नगर में 17.2 डिग्री और गुरुग्राम में भी 17.2 डिग्री रहा।
आपको बता दे इसके अलावा सोमवार को मौसम साफ रहा और दिन में धूप निकली, लेकिन सुबह और शाम में सर्दी महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलावर को मौसम साफ रहेगा। जिसमें अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इन सबके बीच 22 अक्टूबर तक तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अधिकतम तापमान भी कम होकर 30 डिग्री के आस-पास रह सकता है।
आपको बता दे मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली से पहले ही ठंड आ जाएगी। विभाग पहले ही बता चुका है कि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इसके आगे बताया कि अक्टूबर में हुई बारिश के बाद गुलाबी ठंड लगभग 15 दिन पहले आ गई है। नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम दिल्ली की तरह ही बना रहेगा।
आपको बता दे दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन वायु प्रदूषण खराब बनी हुई है। रविवार और सोमवार की तरह मंगलवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत श्रेणी में दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 324 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं आईटीओ में ‘खराब’ श्रेणी में 263 दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ नोएडा में भी ‘खराब’ श्रेणी में 204 और गुरुग्राम में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 320 रिकॉर्ड किया गया है।
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
ये भी पढ़े: राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होगें तेजस्वी यादव, क्या जेल जाएंगे तेजस्वी?
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…