Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। जिसमें सुबह और शाम में हल्की सर्दी और दिन में साफ मौसम के साथ कठाके की धूप भी निकल रही है। इम सबके बीच पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से कम दर्ज हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आपको बता दे इसके अलावा रिज में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री, लोधी रोड में 17.4 डिग्री, आया नगर में 16.8 डिग्री और गुरुग्राम में 18 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को भी आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और धूप के दर्शन होंगे। मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा।
ये भी पढ़े: 24 साल बाद काग्रेस को मिलेगा गैर गांधी अध्यक्ष, आज आएगा अध्यक्ष पद का रिजल्ट