India News (इंडिया न्यूज़): दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानि मंगलवार को एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दावा किया कि जो काम भाजपा 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ पांच महीने में कर दिखाया। बता दें, केजरीवाल ने इस दौरान नगर निगम में ईमानदार सरकार होने की बात भी कही।
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जो काम भाजपा 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ पांच महीने में कर दिखाया। केजरीवाल के मुताबिक, 2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है और ये सब इसलिए हो पाया, क्योंकि अब निगम में भी आप की ईमानदार सरकार है।’
अपने ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा निगम के सभी कर्मचारियों से आज मेरी एक अपील है। मेरी तरफ से बच्चों और माता-पिताजी के लिए घर मिठाई जरूर लेकर जाना। बता दें, आज दिल्ली नगर निगम के बड़े से निचले स्तर तक के कर्मचारियों की एकसाथ महीने की पहली तारीख को सैलरी मिली है। जिसपर केजरीवाल ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई है।
जो काम बीजेपी 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ़ 5 महीने में कर दिखाया –
2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफ़ाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक, सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है।
और ये सब इसलिए हो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2023
ALSO READ ; सदन में आज पेश किया जायेगा दिल्ली विधेयक , जोरदार हंगामे के आसार