India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल आज यानि सोमवार को राजस्थांन दौरे पर है। दिल्ली सीएम यहाँ आगामी विधानसभा की तैयारियों को लेकर अपनी पार्टी का विजन जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं। बता दें, इन दिनों देश में वन नेशन, वन इलेक्शन पर कोहराम मचा हुआ है। यहाँ एक जनसभा के सम्बोधन में केजरीवाल ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। वन नेशन वन इलेक्शन से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।”
बता दें, इससे पहले हरियाणा के भिवानी से सीएम केजरीवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी वालों ने नया शगूफा छोड़ा है- वन नेशन, वन इलेक्शन। वन इलेक्शन या 10 इलेक्शन या 12 इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा…हम वन नेशन, वन एजुकेशन चाहते हैं। सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए। हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं चाहते…हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक चुनाव हो या 1000 चुनाव हो।
also read ; बीजेपी वालों ने नया शगूफा छोड़ा है’ ; वन नेशन, वन इलेक्शन पर केजरीवाल का हमला