इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang : कारोबार में घाटा होने के पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर बड़े-बड़े कारोबारियों से लूटपाट करने लगा । आरोपी आभूषण विक्रेता दोस्तों के साथ बॉबी-कृष्ण गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा। बदमाश अब तक 1.76 करोड़ लूट चुके हैं। उसने सिविल लाइंस इलाके में 2 मार्च को अनाज कारोबारियों से 1.15 करोड़ लूट मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार पांच आरोपियों की पहचान भजनपुरा निवासी बाबी वर्मा,मौजपुर निवासी कृष्ण कुमार, शिवम गौर,तरुण सहगल और स्पर्श अग्रवाल के रूप में हुई है।
बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना बाबी वर्मा का चांदनी चौक में गहने का कारोबार था। कारोबार में घाटा होने पर उसने लूटपाट की साजिश रची। उसने चार माह पहले साथियों के साथ मिलकर बाबी-कृष्ण नाम से गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा। जांच में पता चला कि बदमाशों ने दो माह में लूट की तीन बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने आईपी इस्टेट इलाके में कारोबारी से 20 लाख, लाहौरी गेट इलाके में 40 लाख और सिविल लाइंस इलाके में अनाज कारोबारी से 1.15 करोड़ रुपये लूट चुके हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से सवा करोड़ की रकम,10 लाख रुपये के गहने व लूट की रकम से खरीदी गई दो स्कूटी बरामद की है।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी यमुनापार के रहने वाले हैं। दो मार्च की हुई लूट के बाद सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली।
When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang