होम / When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang कारोबार में घाटा होने पर गैंग बनाकर करने लगा लूटपाट

When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang कारोबार में घाटा होने पर गैंग बनाकर करने लगा लूटपाट

• LAST UPDATED : March 12, 2022

When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang कारोबार में घाटा होने पर गैंग बनाकर करने लगा लूटपाट

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang : कारोबार में घाटा होने के पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर बड़े-बड़े कारोबारियों से लूटपाट करने लगा । आरोपी आभूषण विक्रेता दोस्तों के साथ बॉबी-कृष्ण गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा। बदमाश अब तक 1.76 करोड़ लूट चुके हैं। उसने सिविल लाइंस इलाके में 2 मार्च को अनाज कारोबारियों से 1.15 करोड़ लूट मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार पांच आरोपियों की पहचान भजनपुरा निवासी बाबी वर्मा,मौजपुर निवासी कृष्ण कुमार, शिवम गौर,तरुण सहगल और स्पर्श अग्रवाल के रूप में हुई है।

गैंग सरगना का था गहनों का कारोबार When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang

बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना बाबी वर्मा का चांदनी चौक में गहने का कारोबार था। कारोबार में घाटा होने पर उसने लूटपाट की साजिश रची। उसने चार माह पहले साथियों के साथ मिलकर बाबी-कृष्ण नाम से गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा। जांच में पता चला कि बदमाशों ने दो माह में लूट की तीन बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने आईपी इस्टेट इलाके में कारोबारी से 20 लाख, लाहौरी गेट इलाके में 40 लाख और सिविल लाइंस इलाके में अनाज कारोबारी से 1.15 करोड़ रुपये लूट चुके हैं।

सवा करोड़ की लगभग की रकम करी बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से सवा करोड़ की रकम,10 लाख रुपये के गहने व लूट की रकम से खरीदी गई दो स्कूटी बरामद की है।

100 अधिक सीसीटीवी फुटेज की कि गई जांच

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी यमुनापार के रहने वाले हैं। दो मार्च की हुई लूट के बाद सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली।

When There Was a Loss in Business He Started Looting by Forming a Gang

READ MORE :Patients are facing problems due to seeking report of corona negative कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट मांगने से मरीजों को हो रही परेशानी

Connect With Us : Twitter | Facebook 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox