India News Delhi (इंडिया न्यूज़) CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है। दरअसल, यह याचिका आम आदमी पार्टी से निलंबित और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने दायर की है। वहीँ, इससे पहले हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर दो जनहित याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़े: CBI Raid: CBI ने किया बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़! कई जगह रेड-कई बच्चे…
आम आदमी पार्टी की सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की ओर से दिल्ली HC में दायर याचिका में सीएम केजरीवाल के खिलाफ वारंट जारी करने का दावा किया गया है, जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि ED की ओर से शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने में असमर्थ हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की ओर से दायर याचिका पर 8 अप्रैल, 2024 को दिल्ली HC के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ में सुनवाई की जानी है। सुल्तानपुर माजरा के पूर्व विधायक ने कहा कि केजरीवाल, जेल में बंद रहते हुए, अनुच्छेद 239AA (4), 167 (बी) और (सी) और उप-धारा के प्रावधानों के तहत अपने संवैधानिक दायित्वों और कार्यों को पूरा करने में असमर्थ हैं।
याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री, जेल में रहते हुए, LG को संविधान के अनुच्छेद 167 (सी) के तहत अपने संवैधानिक दायित्वों और कार्यों का प्रयोग करने से रोकते हैं, जो दिल्ली अधिनियम, 1991 की धारा 45 (सी) के समान है और इसके लिए इस कारण भी वह पद पर बने नहीं रह सकते।
बता दें, जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिलहाल केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है।
ये भी पढ़े: Disease X: कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद नई महामारी का खतरा, जानिए Disease…