India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा उल्लंघन मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले, ED ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन का मामला दर्ज किया था और जांच के आदेश दिए थे।
बता दें, महुआ मोइत्रा के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) भी जांच कर रही है। वह लोकपाल द्वारा मामला भेजे जाने पर मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर उपहार के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर अडाणी समूह और PM मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
वहीँ, महुआ मोइत्रा पर वित्तीय लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाने का भी आरोप है। मोइत्रा को पिछले साल दिसंबर में इस मुद्दे पर लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। तब महुआ ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया और दावा किया कि उन्हें अडाणी समूह के बारे में सवाल पूछने की वजह से टारगेट किया जा रहा है।