इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Withdraw 50 Thousand Rupees by Changing Atm Card : पैसे निकालने में मदद करते हुए युवक ने व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने बताया कि शाहीन बाग थाना क्षेत्र में एटीएम से रुपये निकालने गए युवक को गुमराह कर आरोपित ने 50 हजार रुपये निकाल लिए । अशाना एमा ने आफिस के चपरासी जसोला गांव निवासी राजौद्दीन को एटीएम कार्ड देकर 1500 रुपये निकालने के लिए भेजा था। राजौद्दीन के जाने के कुछ ही देर बाद अशाना को उनके खाते से 20 हजार रुपये की निकासी के दो,तथा 10 हजार रुपये की निकासी का एक मैसेज आया।
राजौद्दीन वापस आ गया। उसने बताया कि खाते से तो कोई पैसे निकले ही नहीं और अशाना को उनका कार्ड वापस कर दिया। लेकिन व कार्ड अशाना का नहीं था। पूछने पर राजौद्दीन ने बताया कि जब वह पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था, तब एक लड़का अंदर आया था। लड़के ने पैसे निकालने में मदद करने की बात कहकर दो-तीन बार पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले