India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में बीते शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में AISA, AISF जैसे वामपंथी संगठन और अन्य छात्र शामिल हुए। इस दौरान दंगा-रोधी बल के साथ भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। तब पुलिस ने प्रदर्शन ककर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीँ, इस प्रदर्शन से पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला प्रदर्शनकारी से फिलिस्तीन का झंडा छीनने और उसे टुकड़ों में फाड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामने आई तस्वीरों के अनुसार, जैसे ही वामपंथी छात्रों का जैसे ही विरोध शुरू हुआ, पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शन कर रहे 50 से अधिक लोगों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया। वहीँ, जब पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को ले जा रही थी, तो एक महिला प्रदर्शनकारी को फिलिस्तीन का कागजी झंडा पकड़े हुए देखा गया। जब महिला पुलिसकर्मी महिला प्रदर्शनकारियों के साथ चल रही थीं और उनका मार्गदर्शन कर रही थीं, तभी किनारे पर खड़े पुरुष पुलिसकर्मियों में से एक ने महिला से फिलिस्तीन का झंडा छीनने के लिए कदम बढ़ाया। इसके बाद वह महिला के देखते ही देखते झंडे के टुकड़े-टुकड़े कर दिया।
मित्र देश का झंडा फाड़ना अपराध और उसका अपमान हैं. भारत फिलीस्तीन के साथ हैं, भारत में फिलिस्तीन का दूतावास हैं उसके बावजूद दिल्ली पुलिस का जवान एक महिला से फिलिस्तीन का झंडा छीन कर फाड़ देता हैं.#FreePalestine #Gaza_Genocide #Israel pic.twitter.com/fJk36W803n
— Mohammad Ali (@MohdAliJourno) October 29, 2023
also read : Kerala Blast: दिल्ली में भी हाई अलर्ट, इन जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा