फोटो नंबर-06: गुरुग्राम विवि में थिन फिल्म तकनीक के उपयोग पर आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते एक्सपर्ट।
इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग द्वारा थिन फिल्म तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में टेक्निकल एप्लीकेशन सर्विस नई दिल्ली के डॉ. आरके गर्ग ने भाग लिया। अध्यक्षता गुरुग्राम विवि के कुलपति दिनेश कुमार ने की।
कार्यशाला में थिन फिल्म्स का आधुनिक प्रौद्योगिकी में महत्व तथा थिन फिल्म तकनीक से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर डॉ. आरके गर्ग ने छात्रों के साथ विस्तार से चर्चा की और उन्हें उसका उपयोग करने की ट्रेनिंग भी दी। जिसमें आॅप्टिकल उपकरणों, पर्यावरणीय उन्नत अनुप्रयोगों, दूरसंचार उपकरणों व ऊर्जा उपकरणों में प्रमुखता से उपयोग हो रही थिन फिल्म्स तकनीक की जानकारी शामिल थी। उन्होंने कहा कि थिन फिल्म्स तकनीक के बढ़ते उपयोग के कारण छात्रों के लिए अध्ययन की दृष्टि से इसकी अहमियत बढ़ गई है। कुलपति दिनेश कुमार ने कहा कि छात्रों को नई तकनीक निरंतर सीखने की आवश्यकता है। आज की कार्यशाला के आयोजन के लिए मैं गुरुग्राम विवि के डिपार्टमेंट आॅफ फिजिक्स को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने छात्रों के लिए थिन फिल्म तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया।