इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में क्लोजिंग गैप्स इन अस्थमा केअर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को अस्थमा की बीमारी की रोकथाम तथा लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। अस्थमा की बीमारी संबंधी अपने संशयों को उपस्थित डॉक्टरों की टीम के सहयोग से दूर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्थमा की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाले इनहेलर के सही इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों, प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों सहित कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी उपायो के बारे में विस्तार से बताया गया।
Also Read : हीट स्ट्रोक के कारण कई पक्षियों को कराया गया अस्पताल भर्ती
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube