India News(इंडिया न्यूज़), World Book Fair: विश्व पुस्तक मेले की थीम हर साल अलग होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत – एक जीवंत परंपरा’ है। इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा। मेले में थीम पवेलियन, चिल्ड्रेन पवेलियन, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स, नई दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग, सीईओ स्पीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक होंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर विश्व पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) 10 फरवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में “नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024” (NDWBF) का आयोजन कर रहा है। आइए जानते हैं इस बार मेले की थीम से लेकर टिकटों की कीमत तक क्या होने वाली है।
हर साल पुस्तक मेले की एक अलग थीम होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत – एक जीवित परंपरा’ है, इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। मेले में थीम पवेलियन, चिल्ड्रेन पवेलियन, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स, नई दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग, सीईओ स्पीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक होंगे।