Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiWorld Book Fair: दिल्ली में लगेगा वर्ल्ड बुक फेयर, यहां जानें पूरी...

World Book Fair: दिल्ली में लगेगा वर्ल्ड बुक फेयर, यहां जानें पूरी डिटेल्स

India News(इंडिया न्यूज़), World Book Fair: विश्व पुस्तक मेले की थीम हर साल अलग होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत – एक जीवंत परंपरा’ है। इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा। मेले में थीम पवेलियन, चिल्ड्रेन पवेलियन, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स, नई दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग, सीईओ स्पीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक होंगे।

10 फरवरी से विश्व पुस्तक मेला

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर विश्व पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) 10 फरवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में “नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024” (NDWBF) का आयोजन कर रहा है। आइए जानते हैं इस बार मेले की थीम से लेकर टिकटों की कीमत तक क्या होने वाली है।

बहुभाषी भारत – एक जीवित परंपरा’

हर साल पुस्तक मेले की एक अलग थीम होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत – एक जीवित परंपरा’ है, इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। मेले में थीम पवेलियन, चिल्ड्रेन पवेलियन, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स, नई दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग, सीईओ स्पीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक होंगे।

जानें पूरी डिटेल्स

  • थीम: ‘बहुभाषी भारत – एक जीवित परंपरा’
  • अतिथि देश: सऊदी अरब
  • दिनांक: 10 से 18 फरवरी
  • स्थान: प्रगति मैदान, नई दिल्ली – 110001
  • टिकट की कीमत: 10 रुपये या 20 रुपये
ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular