होम / World Calligraphy Day: सिग्नेचर से पता चलता है इंसान का स्वभाव से, जानिए विभिन्न हस्ताक्षर का मतलब

World Calligraphy Day: सिग्नेचर से पता चलता है इंसान का स्वभाव से, जानिए विभिन्न हस्ताक्षर का मतलब

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)World Calligraphy Day: एक व्यक्ति के हस्ताक्षर को देखकर उसके व्यक्तित्व यानी पर्सनालिटी का पता चलता है। बैंक में खाता खुलवाना हो या स्कूल में एडमिशन लेना हो, हर जगह हस्‍ताक्षर (Signature) की जरूरत होती है। वर्ल्ड कैलीग्राफी डे पर हम आपको हस्ताक्षर का मतलब बताएंगे।

सिग्नेचर का मतलब क्या होता है

1. हस्ताक्षर में जो लोग नीचे से ऊपर की ओर लिखते हैं वह दिल के साफ और आगे का सोचने वाले होते हैं।

2. जिन लोगों के सिग्नेचर समझ में न आएं और जल्दबाजी में करते हों, वह जीवन में कई परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे लोग चालाक और मतलबी होते हैं।

3. अगर कोई व्यक्ति अपने हस्ताक्षर में सरनेम के साथ पूरा नाम लिखता है तो वह मिलनसार और अच्छे स्वभाव का होता है।

4. कोई व्यक्ति अपने हस्ताक्षर को सफाई से करता है तो उसका स्वभाव रचनात्मक होता है। ऐसे लोग कला में रुचि रखते हैं और हर काम को सलीके से करने की कोशिश करते हैं। ज्यादातर ऐसे हस्ताक्षर साहित्य और कला से जुड़े लोगों के होते हैं।

5. हस्ताक्षर करते हुए जो लोग पहला अक्षर बड़ा बनाते हैं, वह अपने काम में तेज होते हैं और बड़ी आसानी से अपने कामों को पूरा करने का हुनर रखते हैं। ऐसे लोग वो सबकुछ पाने की कोशिश करते हैं जिसकी उन्हें चाहत होती है।

6. जो लोग अपने हस्ताक्षर के आखिर में बिंदु बनाते हैं या फिर लकीर बनाते हैं तो वह ज्यादातर स्वभाव में शर्मीले और समाज को ध्यान में रखकर काम करने वाले होते हैं।

इसे भी पढ़े:Delhi Railways: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों की पार्सल बुकिंग पर लगी रोक, विमान भी हुई प्रभावित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox