World Lung Day:
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल एक बार फिर से लोगो को उम्मीद की किरण प्रदान करने के लिए एक योजना लेकर आया हैं। इस योजना में अस्पताल प्रशासन टूटती सांस से परेशान जरूरी लोगों को मुफ्त में फेफड़ा प्रत्यारोपण करेगा और प्रत्यारोपण का सारा खर्च एम्स प्रशासन उठाएगा। आपको शायद ही इस बात का पता होगा कि फेफड़ा प्रत्यारोपण कराने में लगभग 50 लाख रुपये का खर्च आता है और एम्स ने इस सेवा को मुफ्त में करने का फैसला लिया हैं।
मुफ्त में होगा इलाज
आपकी सूचना देतें हुए हम आपको बता दें कि इस सेवा का लाभ केवल उन मरीजों को मिलेगा, जो इतनी बड़ी रकम के कारण प्रत्यारोपण नहीं करवा पाते हैं। एम्स प्रशासन ने अब तक पांच मरीजों की प्रतीक्षा सूची तैयार कर राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) को भेज दी है। यहां से फेफड़ा मिलने के बाद अस्पताल फेफड़ा प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
15 मरीजों के फेफड़े प्रत्यारोपण करने का लक्ष्य
अस्पताल ने अभी तक 15 मरीजों के फेफड़े के प्रत्यारोपण निशुल्क करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें अभी 15 मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा। अस्पताल में फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए गठित टीम के सदस्य और कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. संदीप सेठ ने बताया कि इसकी प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें: पुरानी आबकारी नीति से मात्र 25 दिनों में हुई ढाई करोड़ की बिक्री