India News(इंडिया न्यूज),Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने मंगलवार (23 मई) को कैंडल मार्च निकाला। ये कैंडल मार्च जंतर-मंतर (Jantar Mantar) से इंडिया गेट (India Gate) तक निकाला गया। पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक,किसान नेता राकेश टिकैत सहित इस मार्च में कई खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। आज हमारे आंदोलन को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें।
पहलवानों ने बातचीत में कहा है कि बीते रविवार को हरियाणा के रोहतक में पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत भी हुई। जिसने फैसला किया है कि खाप की महिला सदस्य 28 मई को नए संसद भवन के सामने एक पंचायत करेंगी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।
#WATCH | We have decided to hold a peaceful women's Maha Panchayat in front of the new Parliament on 28th May: Wrestler Vinesh Phogat pic.twitter.com/O2WPu7AFhw
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पहलवानों ने संकेत दिया कि वे रामलीला मैदान में अपने आंदोलन को “राष्ट्रीय आंदोलन” बनाने के लिए ले जा सकते हैं। बताते चलें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले 24 दिनों से यहां जंतर-मंतर पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Also Read: पहलवानों ने दिए संकेत, बड़े स्तर के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में शिफ्ट हो सकता है धरना प्रदर्शन