इंडिया न्यूज, Wrestlers protest: जंतर मंतर पर बीते रविवार से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को खिलाड़ियों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि वह कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
शुक्रवार को, पहलवानों के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी पहुंचे। उन्होंने जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों से बातचीत की। दोनों ही मंत्रियों ने पहलवानों के साथ खड़े होने की बात कही।
आतिशी ने कहा कि वह एक महिला होने के नाते उनके दर्द को समझ सकती हैं। आतिशी ने कहा,” ये बहुत शर्म की बात है कि जिन बेटियों ने देश का नाम दुनिया में रौशन किया, हमें गौरवांवित महसूस कराया। उन्हे न्याय के लिए सड़को पर आना पड़ा है। इस कठिन वक्त में दिल्ली सरकार आपके साथ खड़ी है।”
वहीं सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों के बीच कहा, “ये देश का कानून है कि अगर कोई महिला यौन शौषण का आरोप लगाती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज होगा। उसके बावजूद कई महीनों से आप अपनी बात कह रही हैं, और पूरी सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। हमारी खिलाड़ी बहनों की हिम्मत को सलाम जिन्होंने नाम लेकर गुनहगार को चुनौती दी है।”