India News(इंडिया न्यूज),Wrestlers protest: किसान नेता राकेश टिकैत समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे हैं। बीते दिन संयुक्त किसान मोर्चा(SKM) पहलवानों को समर्थन देने का फैसला किया। और कहा कि संगठन के लोग रविवार से जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे और आगे की रणनीतियों को चर्चा करेंगे। बृजभूषण के खिलाफ आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा,”उनपर गंभीर आरोप हैं। पुलिस के उसे गिरफ्तार करना चाहिए। सरकार को खिलाड़ियो की बात को गंभीरता से लेना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम यहां पहुंचकर बड़े-बुजर्गों के साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे।”
महापंचायत के बड़े फैसले का काउंटडाउन शुरू,महापंचायत के फैसले का खुलासा…#RakeshTikait #HaryanaPolitics #jantarmantarprotest #WrestlerProtestUpdates #jantarmantar #BrijBhushan #hindinews pic.twitter.com/G6oVGNhejZ
— India News Haryana (@indianews_hr) May 7, 2023
वहीं बालियान खाफ के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, धरने पर बैठी बेटियों की सुनवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन कर रही बेटियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। किसान, जवान, पहलवान सब परेशान हैं। सरकार को इस पर ध्यान देकर इसका समाधान निकलना चाहिए। जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ वो 8 साल में हो रहा हैं।”
इधर शनिवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने खाप पंचायतों के अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा अगर गांव की बेटियां कोई पहलवानी करती हो एक मिनट उसको अकेले में बुलाकर पूछ लेना और अगर वो कह दें कि जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं वो सही हैं तो फिर जो इच्छा हो वो करना। उन्होंने कहा ये लडाई मैं आपके जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूँ। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा वीडियो में कहा कि ये कहानी क्यों बनाई गई है ये बाद में पता चलेगा ?
धरने पर बैठे पहलवान आज यानी रविवार शाम को आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ कैंडल मार्च निकालेंगे। बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर देशवासियों से अपील की कि वह जहां भी देश की बेटियो के समर्थन में शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालें। उन्होंने लिखा,” न्याय की इस लड़ाई में पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे।”
उल्लेखनीय है कि पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी और पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहलवान पिछले 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Also Read: Wrestlers protest: जंतर मंतर के पास पहलवानों के धरना स्थल पर…