India News(इंडिया न्यूज),Wrestlers protest: संयुक्त किसान मोर्चा(SKM) का पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने के एलान के बीच दिल्ली पुलिस ने धरनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के अलावा सेना के अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। गुरुग्राम बार्डर पर भी दिल्ली और हरियाणा पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई गई है।
#WATCH | Heavy security deployment at wrestlers' protest site near Jantar Mantar. pic.twitter.com/T1cHaadpih
— ANI (@ANI) May 7, 2023
रविवार सुबह सैकड़ों किसान और खाप पंचायत के नेता टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पहुंचे हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस की महिला सुरक्षाकर्मियों ने रोका है। हालांकि धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।
दरअसल, शनिवार को SKM के सदस्यों ने बैठक कर फैसला किया है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के संगठन के कई नेता जंतर-मंतर पर धरना स्थल का दौरा करेंगे और प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा है वह जंतर-मंतर पर पहुंच आगे की रणनितियों पर बैठक कर चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी और पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहलवान पिछले 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Also Read: