India News(इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest: रविवार(28 मई) को जंतर-मंतर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का तंबू हटा दिया गया। पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और संगीता फोगट सहित खाप किसान संगठनों ने ‘नई संसद भवन’ के उद्घाटन समारोह के मौके पर पार्लियामेंट के सामने महापंचायत करने की घोषणा की थी। उसी सिलसिले में संगठन के सैकड़ों लोग दिल्ली पहुंच रहे थे।
शनिवार देर रात को ही हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के बार्डरों को सील कर दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद संगठन के लोग दिल्ली पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान किसान नेता सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शन को लीड कर रही पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक जैसे ही रोड पर उतरी उन्हें सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के बलों ने हिरासत में ले लिया।
VIDEO | Police removed tents and other installations set up by wrestlers at Jantar Mantar earlier today. pic.twitter.com/t8pFhW3dcN
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से तंबू को हटा दिए हैं। जंतर-मंतर को खाली करा दिया गया है। हालांकि पहलवानों ने प्रदर्शन को वापस लेने की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बात की चर्चा मीडिया रिपोर्ट में जरूर की जा रही थी कि पहलवान अपने प्रदर्शन को बड़ा बनाने के लिए दिल्ली स्थित रामलीला मैदान का जरूर रूख कर सकते हैं। हिरासत से छूटने के बाद क्या दोबारा से पहलवान जंतर-मंतर पहुंचेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अबतक स्पष्ट नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़ित सात महिला पहलवान समेत दर्जनों पहलवान कथित यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read: “क्या हमने ऐसे दिन देखने के लिए मेडल जीते?”:बातचीत के दौरान टूट गईं विनेश फोगट