होम / Wrestlers Protest: नरेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में बुलाई बैठक, साथ बैठकर करेंगे चर्चा

Wrestlers Protest: नरेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में बुलाई बैठक, साथ बैठकर करेंगे चर्चा

• LAST UPDATED : May 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, दिल्ली: किसान नेता नरेश टिकैत ने बुधवार को पहलवानों के समर्थन में खाप संगठन की बैठक बुलाई है। इससे पहले, मंगलवार को उनके हस्तक्षेप के बाद पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा नदी में विसर्जित करने से रोक दिया। मंगलवार को उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि वह इस संबंध में खाप संगठन के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पूरी भारत सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है। उन्होंने यह भी कहा, “हमारी बहादुर महिला एथलीटों ने बहुत मेहनत से ये पदक जीते हैं। वे देश का गौरव हैं, उन्हें इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए, इसलिए वे मान गईं।”

मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया- पहलवान

बता दें कि बीते मंगलवार को, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक विनेश फोगट के साथ,  उत्तराखंड के हरिद्वार में ओलंपिक पदक सहित अपने सभी पदक विसर्जित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। पहलवानों ने कहा कि ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है।

हरिद्वार पहुंच भावुक हुए पहलवान

हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में बहाने से पहले भावुक हो गए, रो पड़े। घंटों तक घाट पर बैठे रहे। आसपास के कई लोगों की आंखें भी पहलवानों को देखकर नम हो गईं। खिलाड़ियों ने कहा कि मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा, “अंदर से ऐसा महसूस कर रही हैं कि इस देश में हमारा कुछ बचा नहीं है। हमें वे पल याद आ रहे हैं जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे। अब लग रहा है कि क्यों जीते थे।

उल्लेखनीय है कि पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: मेट्रो से सफर करने वालें जरूर पढ़े ये खबर, इस रूट पर देरी से चल रही मेट्रो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox