India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, दिल्ली: देश के पहलवान लगतार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। ऐसे में आज 23 मई को इस धरने को 1 महिना हो जाएगा। ऐसे में एक महिना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाल कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने की योजना है। बजरंग पूनिया ने आम लोगों से ये अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में शामिल हों।
बता दें कैंडल मार्च को लेकर बजरंग पूनिया ने कहा, “शायद के देश का पहला ऐसा मामला होगा, जिसमें पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पा रही।” पहलवानों के समर्थन में बीती 21 मई को हरियाणा के महम में एक खाप पंचायत आयोजित की गई थी, इस पंचायत में ये फैसला लिया गया कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही जिस दिन नई संसद का उद्घाटन किया जाएगा, पहलवान उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे।
गौरतलब है पहलवानों का बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ये विरोध जनवरी 2023 से ही जारी है। हालंकि उसे कुछ ही दिनों में सरकार के आसवासन पर खत्म कर दिया गया था। जिसके बाद पहलवानों ने ये कहते हुए विरोध दोबारा शुरू किया की सरकार के द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया। पहलवानों ने दोबारा 23 अप्रैल से धरने की शुरूआत की। जिसके आज एक महीने हो जाएंगे। बता दें बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़े: कार में खून से लबालब मिली लाश, गला रेतकर किया गया मर्डर
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…