India News: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवना पीछे हटने का नाम नहीं ले रहें. पहलवानों की मांग है कि जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वे पीछे नहीं हटेंगे. पहलवानों को कई नेताओं का साथ भी मिल रहा है. हरियाना के पूर्व मुख्यमंत्री दीपेंद्र हुड्डा भी पहलवानों के साथ धकने में जंतर मंतर पर शामिल हुए.
पहलवानों ने प्रेस कॉफ्रेंस कर एफआईआर दर्ज न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता पुलिस एफआईआर क्यों नहीं रजिस्टर कर रही है. सुप्रीम कोर्ट पर हमारा विश्वास और बढ़ गया है. सुप्रीम कोर्ट को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं. जो आना चाहे, हमारे मंच पर सबका वेलकम है, चाहें पॉलिटिकल पार्टी हो या कोई और, बीजेपी आना चाहे तो उनका भी वेलकम है’
प्रेस कॉफ्रेंस में कई गंभीर आरोप लगाए गए जिसमें से साक्षी मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि “कमेटी के मेंबर्स में आपस में सहमति नहीं थी, रिपोर्ट सबमिट कैसे हुई. बबीता फोगाट ने बताया कि रिपोर्ट पर उनसे जबरदस्ती साइन कराए गए.” वहीं विनेश फोगाट ने कहा, ‘किसा भी महिला के साथ ऐसा हुआ है, तो उसैे यह सब बताने में कितना मुश्किल होता है. हमें डराईए नहीं. हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है.
Delhi News: पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती- सूत्र
आपको बता दें कि प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. जिसपर कोर्ट ने दिल्ली सरकार व अन्य को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि इसको शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबध्द करें. साथ ही कोर्ट ने न्यायिक रिकॉर्ड से सात महिला पहलवानों की नाम हटाने की भी बात की है.