होम / Yamuna Pollution: पिछले 8 सालों में और मैली हो गई यमुना, दोगुना हुआ BOD स्तर

Yamuna Pollution: पिछले 8 सालों में और मैली हो गई यमुना, दोगुना हुआ BOD स्तर

• LAST UPDATED : January 17, 2023
Yamuna Pollution:

Yamuna Pollution: दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने यमुना नदी को लेकर चौंका देने वाले आंकड़े जारी किए हैं। जिससे यह बात सामने आई है कि पिछले 8 वर्षों में यमुना नदी का प्रदूषण दोगुना हो गया है। बता दें कि इस मामले में 14 जनवरी को एनजीटी (NGT) द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक हुई थी, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।

उच्च स्तरीय बैठक में हुआ खुलासा 

बैठक के दौरान दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने ये जानकारी दी कि पल्ला इलाका जहां से यमुना नदी हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करती है, उस जगह पर साल 2014 से लेकर आजतक Biological Oxygen Demand का स्तर मात्र 2 mg/ltr बना हुआ है, लेकिन ओखला बैराज के उस हिस्से पर जहां से यमुना दिल्ली को छोड़कर यूपी की तरफ बढ़ती है, उस जगह BOD लेवल साल 2014 के 32 mg/ltr के आंकड़े से बढ़कर 2023 में 56 mg/ltr तक पहुंच गया है।

BOD क्या है? 

दरअसल, BOD पानी की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है। जो जल निकाय में मौजूद सूक्ष्मजीवों की तरफ से कार्बनिक पदार्थों को डिकम्पोज करने के लिए आवश्यक पानी में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा है। बता दें कि BOD का स्तर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर (mg/l) से कम ठीक माना जाता है।

ये भी पढ़े: आम जनता के लिए 5 दिन बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन, जानें वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox