होम / ‘YashoBhoomi’ Inauguration: दिल्ली में PM मोदी आज करेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम

‘YashoBhoomi’ Inauguration: दिल्ली में PM मोदी आज करेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)’YashoBhoomi’ Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 9.30 बजे नए संसद भवन के गज द्वार पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 11 बजे द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के प्रथम चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे यशोभूमि (YashoBhoomi) नाम दिया गया है। बता दे कि यह भारत मंडपम से भी बड़े विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) यशोभूमि और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का शुभारंभ करने वाले है।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन होंगे यह स्टेशन

बता दे कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25। बता दे कि अब तक 1.8 लाख वर्गमीटर में 5,400 करोड़ तक का  निर्माण कर लिया गया है। वहीं, मेट्रों स्टेशन के शुरू होने से यात्रियों को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचने में लोगों के लिए और आसानी हो जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च करेंगे, होंगे 13,000 करोड़ रुपये खर्च 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च करेंगे। यह योजना पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को समर्थन और कौशल प्रदान करने के पीएम के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेती है। ’पीएम विश्वकर्मा’ को 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा। ‘पीएम विश्वकर्मा’ का व्यापक दायरा – इसमें 18 शिल्प शामिल होंगे. पीएम द्वारा विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र के माध्यम से विश्वकर्माओं को पहचान प्रदान की जायेगी। विश्वकर्माओं को कौशल उन्नयन के लिए ऋण सहायता और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

  • सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को सुबह लगभग 11 बजे धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 25 तक मेटो से जाएंगे।
  • सबसे पहले द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
  • द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन बाद पीएम मोदी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) जाएंगे।
  • पीएम मोदी को 4 केंद्रीय मंत्री इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन (IICC) पर रिसीव करेंगे।
  • पीएम मोदी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण करेंगे।
  • पीएम मोदी IICC का नामकरण करेंगे और उसके बाद विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे।
  • पीएम मोदी लगभग 12:30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

 जानें ‘यशोभूमि’ के बारे में

  • देश की राजधानी में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को द्वारका में ‘यशोभूमि’ के संचालन के साथ मजबूत किया जाएगा।
  •  8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ।
  • ‘यशोभूमि’ दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाएं मिलेंगी।
  •  लगभग 5400 करोड़ रु. की लागत की ‘यशोभूमि’ को विकसित किया गया है।
  •   यह भवन एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
  •  73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर।
  •  मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं।
  •  ‘यशोभूमि’ की कुल क्षमता 11,000 लोगों की है।
  • कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है।
  •  कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया मुखौटा है।
  •  ऑडिटोरियम में सबसे नवीन स्वचालित बैठने की प्रणालियों में से एक है।
  •  फर्श को एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए ऑडिटोरियम शैली में बैठने की सुविधा है।
  •  सभागार में उपयोग किए गए लकड़ी के फर्श और ध्वनिक दीवार पैनल आगंतुक के लिए विश्व स्तरीय अनुभव देंगे।
  • अद्वितीय पंखुड़ी वाली छत वाला ग्रैंड बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है।
  •  एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।
  •  आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न स्तरों की विभिन्न बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है।

मेट्रो स्टेशन से सीधे कन्वेंशन सेंटर 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक इस लाइन के विस्तार से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी। इस स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग मेट्रो से उतरकर एक सब-वे से होते हुए सीधे इस कन्वेंशन सेंटर के अंदर पहुंच सकेंगे। कन्वेंशन सेंटर की सेवा के अलावा यह नया स्टेशन द्वारका के सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों को मेट्रो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

 

 

इसे भी पढ़े:PM Modi Birthday Special: आज पुरा देश मना रहा है पीएम मोदी का जन्मदिन, जानें उनके जीवन का कुछ रोचक कहानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox