India News(इंडिया न्यूज़)’YashoBhoomi’ Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 9.30 बजे नए संसद भवन के गज द्वार पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 11 बजे द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के प्रथम चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे यशोभूमि (YashoBhoomi) नाम दिया गया है। बता दे कि यह भारत मंडपम से भी बड़े विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) यशोभूमि और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का शुभारंभ करने वाले है।
बता दे कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25। बता दे कि अब तक 1.8 लाख वर्गमीटर में 5,400 करोड़ तक का निर्माण कर लिया गया है। वहीं, मेट्रों स्टेशन के शुरू होने से यात्रियों को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचने में लोगों के लिए और आसानी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च करेंगे। यह योजना पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को समर्थन और कौशल प्रदान करने के पीएम के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेती है। ’पीएम विश्वकर्मा’ को 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा। ‘पीएम विश्वकर्मा’ का व्यापक दायरा – इसमें 18 शिल्प शामिल होंगे. पीएम द्वारा विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र के माध्यम से विश्वकर्माओं को पहचान प्रदान की जायेगी। विश्वकर्माओं को कौशल उन्नयन के लिए ऋण सहायता और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक इस लाइन के विस्तार से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी। इस स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग मेट्रो से उतरकर एक सब-वे से होते हुए सीधे इस कन्वेंशन सेंटर के अंदर पहुंच सकेंगे। कन्वेंशन सेंटर की सेवा के अलावा यह नया स्टेशन द्वारका के सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों को मेट्रो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
At 11 AM tomorrow, 17th September, I will inaugurate Phase-1 of Yashobhoomi, a state-of-the-art and modern convention and expo centre in Dwarka, Delhi. I am confident this will be a very sought after destination for conferences and meetings. It will draw delegates from all around… pic.twitter.com/KktcRVRNqM
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2023
इसे भी पढ़े:PM Modi Birthday Special: आज पुरा देश मना रहा है पीएम मोदी का जन्मदिन, जानें उनके जीवन का कुछ रोचक कहानी