India News(इंडिया न्यूज़), Yashobhumi: जी-20 की बड़ी सफलता के बाद पहली बार भारत में पी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में जी-20 देशों के अलावा अन्य देशों के सांसद और प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। यह पी-20 शिखर सम्मेलन का नौवां संस्करण है। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद एक बार फिर दिल्ली में दुनिया भर के नेताओं का जमावड़ा होगा।
पी20 शिखर सम्मेलन 12 अक्टूबर से शुरू होगा। मुख्य कार्यक्रम 13-14 अक्टूबर को है। सम्मेलन के पहले दिन संसदीय फोरम ऑन लाइफ थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पी-20 शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद’ रखा गया है।
पी20 सम्मेलन के जरिए दुनिया के सभी देशों को समानता, भाईचारा और एकता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। सम्मेलन में कुल चार सत्र आयोजित किये गये हैं। पहला सत्र ‘एसडीजी के लिए एजेंडा 2030: उपलब्धियों का प्रदर्शन, प्रगति में तेजी लाना’ है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक विकास लक्ष्यों पर आधारित है।
• जीकेपीओ-अकबर रोड
• सरदार पटेल मार्ग- धौलाकुआं फ्लाईओवर
• पालम फ्लाईओवर- रोड नंबर 201 सेक्टर 1
• रोड नंबर 210-यूईआर धूलशिरस चौक
• पंचशील मार्ग-तीन मूर्ति मार्ग
• उलानबटार रोड-एनएच 48
• द्वारका एप्रोच रोड-पालम फ्लाईओवर
इसे भी पढ़े:बीजेपी नेता Shahnawaz Hussain की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट…