इंडिया न्यूज, New delhi : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा गांधी भवन के समन्वय से एक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। गांधी भवन के निदेशक प्रो. केपी सिंह ने बताया कि 21 से 27 जून तक चलने वाले इस योग सप्ताह के दौरान 22 जून को विश्वविद्यालय स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पतंजलि आयुर्वेद और योगपीठ, हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ डीयू स्थित गांधी भवन परिसर में मंगलवार को सुबह 8.35 बजे से होगा।
योग सप्ताह के उद्घाटन और समापन में मुख्यातिथि डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह होंगे। जबकि उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसारी उपस्थित रहेंगी। प्रो. सिंह ने बताया कि 22 जून को भव्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि स्वामी रामदेव के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।
गौरतलब है कि डीयू अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है जिसका शुभारंभ भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैयानायडु द्वारा 1 मईको दीप जला कर किया गया था। शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान अब तक भारत के गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुकुल कानितकर व डॉ सुधांशु त्रिवेदी आदि जैसी महान हस्तियां डीयू के विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित हो चुकी हैं।
Also Read : फिटनेस पसंद लोगों को तेजी से बढ़ रहा है योग की ओर रुझान
Also Read : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आज रिहर्सल, कल होगा योग
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube