Monday, July 1, 2024
HomeDelhiYoung India Office Seal: ईडी ने हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के...

Young India Office Seal: प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया है। दरअसल कल ईडी ने इस ऑफिस में तलाशी ली थी और आज इसको सील कर दिया गया है। यंग इंडियन कंपनी के 38 % शेयर सोनिया गांधी के पास और इतने ही शेयर राहुल गांधी के पास हैं। यंग इंडियन ही वो कंपनी है जिसने असोसीटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी AJL का टेकओवर किया था।

बिना अनुमति के नहीं खोला जाए परिसर

जांच एजेंसी ने हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील करते समय यह निर्देश दिया है कि अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर ईडी ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाज़त न खोलने का नोटिस लगाया है। इससे पहले ईडी ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और अन्य स्थानों पर कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापे मारे।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई पूछताछ 

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था और विरोध-प्रदर्शन किए थे। सोनिया गांधी से हुई पूछताछ के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

 

ये भी पढ़े: ट्रांसजेंडर्स के लिए बनेंगे अलग शौचालय, दिल्ली सरकार ने HC में दी जानकारी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular