इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। हाल ही में आईएएस बने जहाजगढ़ गांव निवासी सचिन शर्मा को लगातार बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। रोजाना उन्हें बधाई देने वाले लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को बालूदा गांव से युवा उन्हें बधाई देने पहुंचे और फूलमालाओं से स्वागत किया।
सचिन शर्मा को बधाई देने पहुंचे बालूदा निवासी एवं उनके रिश्तेदार ललित शर्मा व लक्ष्य ने स्वागत किया। उनकी सफलता को गांव, परिवार, जिला और हरियाणा का गौरव बताया। ललित शर्मा ने कहा कि उनकी सफलता गांव के बच्चों, युवाओं को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। आईएएस बने सचिन शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का रास्ता कड़ी मेहनत से ही बनता है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हर बच्चा, युवा पढ़ाई में एकाग्रचित होकर करना चाहिए। अपनी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी पुस्तकों का भी अध्ययन करके ज्ञान अर्जित करना चाहिए। सचिन शर्मा ने अपने गांव के लोगों से भी यही आग्रह किया कि बच्चों को शिक्षा जरूर दें। शिक्षा से ही हम किसी भी तरह का सफलता हासिल कर सकते है।
Also Read : देश की अधिकांश नदियां जहरीले धातु प्रदूषण से हैं ग्रस्त