India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली जल बोर्ड ने साउथ दिल्ली के लोगों को आगाह करते हुए अलर्ट जारी किया है। बोर्ड ने साउथ दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह पानी स्टोर करे लें, क्योंकि यहां अगले दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि ‘वजीराबाद वाटर प्लांट में मरम्मत का काम किया जाना है। ऐसे में साउथ दिल्ली के कई इलाकों में आने वाली 4 और 5 अक्टूबर को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। लोगों की हम सलाह दे रहे हैं कि वह पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो।
इन इलाकों में बाधित होगी पानी की सेवा
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, साउथ दिल्ली के कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, महारानी बाग, ईस्ट ऑफ कैलाश के साथ-साथ दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में 4-5 अक्टूबर को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जल बोर्ड ने इसके पीछे की वजह बताई है कि वजीराबाद वाटर प्लांट में मरम्मत का काम होना है।। परिणामस्वरूप डीजेबी ने आगाह करते हुए कहा है कि साउथ दिल्ली के निवासी आवश्यकता के अनुसार पहले से पानी स्टोरी कर लें। हालांकि, जल बोर्ड का यह भी कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, पानी के टैंकर भी सेवा में उपलब्ध रहेंगे।
4 -5 को अलग -अलग क्षेत्रों में अलर्ट
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि 4 अक्टूबर को कालिंदी कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, सुखदेव विहार, जाकिर नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। वहीं, 5 अक्टूबर को ईएसआई क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा, यहां पर भी सुबह पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।
also read ; इंडिया का दूसरा वॉर्म अप मैच भी रद्द ; अब सीधे वर्ल्ड कप में होगा ऑस्ट्रलिया से होगा मुकाबला